AILET 2025 के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में हुआ बदलाव! आवेदन करने से पहले पढ़ें ये जरूरी बातें

AILET 2025 Eligibility Criteria Revised: अगर आप नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने की चाहत रखते हैं, तो आपके लिए यह एक जरूरी खबर है. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) 2025 के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को रिवाइज्ड कर दिया गया है. इसके तहत एलएलएम (एक वर्षीय) नॉन रेजिडेंशियल प्रोग्राम और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) लॉ और मैनेजमेंट प्रबंधन (नॉन रेजिडेंशियल) में ज्वाइंट पोस्ट ग्रेजुएट/ एलएलएम के लिए योग्यता प्रतिशत को कम कर दिया गया है.
एलएलएम (एक वर्षीय) नॉन रेजिडेंशियल प्रोग्राम में एडमिशन के लिए न्यूनतम योग्यता अंकों के विरुद्ध रिवाइज्ड AILET 2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया एलएलबी या 50 प्रतिशत अंकों के साथ समकक्ष लॉ की डिग्री है. एससी, एसटी और विकलांग व्यक्तियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत 45 प्रतिशत होगा. इससे पहले यह यूआर कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत अंक और आरक्षित कैटेगरी के लिए 50 प्रतिशत था.
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ और मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ लॉ (LLM) के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी या समकक्ष डिग्री पूरी करनी चाहिए.वर्ष 2025 में एलएलबी के फाइनल ईयर की एनुअल परीक्षा देने वाले उम्मीदवार भी एआईएलईटी 2025 के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे. एनएलयू दिल्ली ने रिवाइज्ड मानदंडों की घोषणा करते हुए कहा कि एलएलएम प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए अन्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अपरिवर्तित रहेंगे. एआईएलईटी 2025 के लिए आवेदन 1 अगस्त से शुरू हुआ और 18 नवंबर तक जारी रहेगा.
उम्मीदवार जो भी बीए एलएलबी (ऑनर्स), बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स), एलएलएम और पीएचडी प्रोग्रामों के लिए एआईएलईटी 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वे एनएलयू, दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…UPSC में हासिल की 13वीं रैंक, फिर छात्र नेता से बने IAS Officer, अब अचानक स्कूल में लगे पढ़ाने, जानें पूरी डिटेलBPSC 70वीं भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन आज, इस Direct Link से कर सकेंगे आवेदन
Tags: Education news, Entrance exams
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 15:38 IST