मुंबई के गेंदबाजों ने पलटा मैच, हैदराबाद को 13 रन से दी मात

151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद टीम 19.4 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई. हैदराबाद टीम के लिए केवल चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके. कप्तान डेविड वॉर्नर ने 36, जॉनी बेयरस्टो ने 43, विराट सिंह ने 11 और विजय शंकर ने 28 रन का योगदान दिया. मुंबई के पेसर ट्रेंट बोल्ट और राहुल चाहर ने 3-3 विकेट झटके जबकि क्रुणाल पंड्या और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिया.
मुंबई टीम ने सीजन में भले ही हार से आगाज किया लेकिन अगले ही मुकाबले में उसके खिलाड़ी लय में लौट आए और 10 रन से कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया. मुंबई इंडियंस ने अभी तक सीजन में तीन में से दो मुकाबले जीते हैं और वह अब अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं हैदराबाद का सीजन अभी तक खराब रहा है और उसे अपने तीनों ही मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. चेन्नई में ही खेले गए मुकाबले में हैदराबाद को कोलकाता ने 10 रन से हराया था जबकि इसी मैदान पर विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 6 रन से करीबी हार मिली थी.
प्लेइंग-XI
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विराट सिंह, अब्दुल समद, विजय शंकर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मुजीब उर रहमान और खलील अहमद