मुंबई में गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने लगा पति, पत्नी ने मामा के खिलाफ किया केस, दिलचस्प है वजह

बांसवाड़ा. राजस्थान (Rajasthan News) के बांसवाड़ा (Banswara News) में एक महिला ने अपने रिश्तेदार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है. दरअसल, महिला का पति मेकअप आर्टिस्ट है. वह अपनी पत्नी (Husband Affair After marriage) और तीन बच्चों को अकेला छोड़कर मुंबई गया और वह वहीं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा. धीरे-धीरे युवक पर परिवार की ओर से दबाव बढ़ने लगा. फिर उसने कहा कि अगर वह वापस आया तो उसकी प्रेमिका खुदकुशी (Husband Girlfriend) कर सकती है. अब इस अजब-गजब लव स्टोरी में पत्नी अपने मामा को ही दुश्मन मानती है. महिला ने अब अपने पति (Husband Illicit Relationship), मामा समेत 4 लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. शिकायत मिलने के बाद अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि आदर्श कॉलोनी निवासी पति पेशे से मेकअप आर्टिस्ट है. 2015 में आयोजित हुए सामूहिक विवाह में उन दोनों ने शादी किया था. यह रिश्ता मामा ने तय करवाया था. महिला का कहना है कि शादी के कुछ सालों तक तो सबकुछ ठीक ठाक था. फिर उनके तीन बच्चे भी हुए.
तीन बच्चों का पिता रहने लगा लिव इन में
महिला का आरोप है कि बच्चों के जन्म के बाद पति का व्यवहार धीरे-धीरे बदल गया. आए दिन दोनों की बीच झगड़ने होने लगे. इस दौरान पति चित्तौड़गढ़ की एक युवती के संपर्क में आया. दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया. पति परिवार से दूर होने लगा. इस बीच पति ने मुंबई जाने की बात कही. इसके लिए उसने पति से 10 लाख रुपये लाने के लिए दबाव बनाया. पीड़िता का कहना है कि रिश्ते के बनाए रखने के लिए दोनों के बीच एक करार हुआ. उसमें कहा गया था कि 6 महीने में पति परिवार को लेकर मुंबई जाएगा. इसता ही नहीं उनसे मिलने भी आया करेगा. वह दूसरी किसी के साथ रिश्ते में नहीं रहेगा. मासिक खर्च के लिए परिवार को पैसे भी देगा.
ये भी पढ़ें: धामी के शपथ ग्रहण समारोह में अचानक पहुंचीं वसुंधरा राजे, PM मोदी से भी की मुलाकात, जानिए सियासी मायने
पत्नी का आरोप है कि पति ने इस सभी बातों का उल्लंघन किया. मुंबई जाने के बाद वह परिवार की जिम्मेदारी संभालने से भागने लगा.पीड़िता का आरोप है कि उन दोनों का रिश्ता उसे मामा ने कराया था. महिला का आरोप है दूसरी लड़की से पति की मुलाकात मामा ने ही कराई थी. इसके बाद महिला ने थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया है.
आपके शहर से (बांसवाड़ा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Banswara news, Crime in Rajasthan, Rajasthan news