Entertainment
Sam Bahadur Vs Animal Box office Collection day 2 ranbir kapoor defeat | ‘सैम बहादुर’ पर भारी पड़ी रणबीर की ‘एनिमल’, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर विकी ने की धांसू वापसी

मुंबईPublished: Dec 03, 2023 11:28:46 am
Sam Bahadur Vs Animal Box office Collection: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के सामने विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ गई है। आइए जानते हैं दोनों का कलेक्शन
Sam Bahadur Vs Animal Box office Collection: शुक्रवार यानी 1 दिसंबर को थिएटर्स में रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटिड फिल्म एनिमल रिलीज हुई तो दूसरी तरफ सैम मानेकशॉ की बायोपिक में विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर भी रिलीज हुई। दोनों के बजट, जॉनर और अन्य वजहों से दोनों के कलेक्शन में भारी अंतर देखने को मिला है। एनिमल ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस जोरदार कमाई की है। सैम बहादुर ने भी अच्छी ओपनिंग की है। दूसरे दिन के आंकड़ों के मुताबिक दोनों फिल्मों की कमाई में उछाल देखने को मिला है।