मुंबई में 2.5 करोड़ का 1BHK फ्लैट! ये घर देखकर कहेंगे ‘मेरा तो घर महल है’, VIDEO वायरल

Viral Video: सपनों का शहर मुंबई, यहां आने वाले हर किसी को अपना आशियाना बनाने, बसने जाने की दिली इच्छा होती है. लेकिन इस मायानगरी में लोगों को अपना ठिकाना ढूंढने में काफी मशक्क्त करनी पड़ती है. लेकिन, चुनिंदा लोग ही होंगे जिन्हें आसानी से यहां ठिकाना मिल पता है. सोशल मीडिया पर एक लड़के का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह दक्षिणी मुंबई के रिहायसी इलाके के एक 1 BHK फ़्लैट का वीडियो टूर करा रहा है. इसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. यह घर किसी माचिस से कम नहीं लगता है. हालांकि, News18 इस वीडियो सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सुमित पालवे नाम के एक शख्स ने @me_palve नाम की आईडी से पोस्ट किया है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया 1BHK फ्लैट को देख इंटरनेट यूजर्स को क्लॉस्ट्रोफोबिया (एक प्रकार की बीमारी) जैसा लगने लगता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘आ जाओ बॉस दिखा दूंगा! बॉम्बे है बॉस कॉम्प्रोमाइज तो करना पड़ेगा.’
वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि साउथ मुंबई में स्थित एक मैक्रो अपार्टमेंट की कीमत 2.5 करोड़ रुपये हैं. वीडियो की शुरुआत में शख्स गलियारे सी जगह से अंदर घुसता है. यहां एक छोटे से स्टोरनुमा कमरे को वह मास्टर बेडरूम बताता है, जिसमें बक्से पर गद्दा लगाकर उसे बेड बनाया गया है. सारे सामान और AC के साथ कमरे में मुश्किल से 4 लोगों के खड़े होने भर की जगह है. किचन इतना छोटा है कि एक इंसान खड़े होकर ठीक से खाना भी न बना पाए. उस पर भी किचन से अटैच बाथरूम है, जिसकी सीलिंग हाइट इतनी छोटी है कि किस शख्स का सिर ऊपर छत से टकरा जाए. छत पर जाने के लिए पतली सीढ़ी बनी हुई है. लेकिन वह बार दोहराता है, कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा बॉस, ये साउथ मुंबई है.
ये भी पढ़ें- PHOTOS: जी-20 की मेजबानी के लिए सजकर तैयार दिल्ली, एयरपोर्ट से लेकर सड़कों पर दिखी भारत की झलक
हालांकि, ये वीडियो प्रैंक भी हो सकता है, इसकी सत्यता के बारे में जानकारी नहीं है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा है- ‘भाई इसे देखकर तो मुझे अपना छोटा घर भी महल लगने लगा है.’ दूसरे ने लिखा है- ‘ढाई करोड़ में किसी छोटे शहर में बंगला न खरीद लूं मैं.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘भाई महंगाई की हद होती है- ढाई करोड़ में घर दिया है स्टोर.’
.
Tags: Instagram video, Latest viral video
FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 20:01 IST