मुकेश अंबानी के लिए अनंत ने कही दिल छू लेनी वाली बात, सुनकर हर पिता के आखों से निकल पड़ेंगे आंसू | anant-ambani-radhika-merchant-wedding-celebrations Mukesh Ambani gets emotional

जामनगर में हो रहे इस इवेंट के दौरान, अनंत ने इस खूबसूरत पल को बनाने के लिए अपने मुकेश और नीता अंबानी का धन्यवाद किया. उन्होंने उन स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों के बारे में भी बताया जिनका वह बचपन से सामना कर रहे हैं। इस दौरान अनंत ने बताया कि कैसे उनके माता-पिता ने उन्हें कभी कष्ट महसूस नहीं होने दिया.
अनंत ने कहा कि मेरा पूरा जीवन तरह से गुलाबों के मखमली बिस्तर सा नहीं रहा है. मैंने कांटों का दर्द भी सहा है. मुझे बचपन से ही कई हेल्थ इश्यू रहे हैं, लेकिन मेरे पिता और मां ने कभी भी मुझे यह महसूस नहीं होने दिया कि मुझे कोई परेशानी है। मुकेश और नीता अंबानी के लिए अनंत ने कहा कि वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। अनंत के भाषण को सुन मुकेश अंबानी इमोशनल हो गए और उनके आखों से आंसू निकल पड़े। किसी भी बाप के लिए यह इमोशनल मोमेंट है.
ये बड़े चेहरे हुए शामिल
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के उत्सव में शामिल होने के लिए अरबपति गौतम अडानी शनिवार को गुजरात के जामनगर पहुंचे। अदानी समूह के अध्यक्ष को उनकी पत्नी प्रीति के साथ जामनगर हवाई अड्डे से बाहर निकलते हुए देखा गया। अडानी बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, आनंद महिंद्रा जैसे कई बिजनेस लीडर्स में से हैं, जो मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे की प्री-वेडिंग पार्टी में शामिल हो रहे हैं।