Entertainment

ott movies full of comedy and drama release this week trending movies | OTT: अगले हफ्ते धूम मचाने को तैयार हैं कॉमेडी-ड्रामा से भरपूर ये 5 धांसू फिल्में, नोट कर लें डेट

OTT Movies: अब ज्यादातर लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर फिल्में देखना पसंद करते हैं। ऐसे लोगों के लिए आज हम कॉमेडी-ड्रामा से भरपूर 5 मूवी के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप अगले हफ्ते देख सकते हैं।

OTT Movies: बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद फिल्में OTT पर भी स्ट्रीम होती है। जबकि कुछ मूवी ऐसी होती हैं, जिन्हें सिर्फ OTT प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज की जाती हैं। आज हम आपको 5 ऐसी मूवी की लिस्ट बताएंगे, जिन्हें आप अगले हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। ये सभी मूवीज OTT पर एंटरटेनमेंट (Entertainment) का तड़का लगाने को तैयार हैं।

एनीवन बट यू (Anyone But You)
‘एनीवन बट यू’ फिल्म 27 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होगी। आने वाले हफ्ते में आप OTT पर इस मजेदार मूवी का लुत्फ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Oppenheimer OTT Release: ‘ओपेनहाइमर’ OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

पुअर थिंग्स (Poor Things)
‘पुअर थिंग्स’ भी 27 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर धमाल मचाने को तैयार है। आप इस फिल्म को देखकर अपने दिन को एन्जॉय कर सकते हैं।

मामला लीगल है (Maamla Legal Hai)
‘मामला लीगन है’ नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 1 मार्च को आएगी। वकीलों की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर है। इसमें रवि किशन (Ravi Kisan) वकील के रोल में दिखेंगे।

यह भी पढ़ें

OTT Movies: ‘शैतान’ से पहले देखें इन हॉरर मूवीज को, रातों की नींद उड़ा देगी इनकी स्टोरी

नेपोलियन (Napoleon)
‘नेपोलियन’ मूवी को आप एप्पल टीवी (Apple TV) पर 1 मार्च को देख सकते हैं। जब यह मूवी रिलीज हुई थी तो इसमें बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी और लोगों ने इसे खूब पसंद किया था। ऐसे में अगले हफ्ते इसे देखना बिल्कुल न भूलें।

सनफ्लावर सीजन 2 (Sunflower Season 2)
‘सनफ्लावर सीजन 2’ की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। यह मूवी जी5 (Zee5) पर 1 मार्च को रिलीज होगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj