मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आठ महीने पहले आए थे बाड़मेर, उनकी सादगी के लोग हो गए थे कायल

मनमोहन सेजू/बाड़मेर. आठ महीने पहले भारतीय जनता पार्टी के संगठन के काम के लिए बाड़मेर-जैसलमेर के दौरे पर रहे भजनलाल शर्मा यहां के लोगों से जिस सादगी और सौम्यता से मिले थे वह यहां के लोगों के जेहन में आज भी ताजा है. प्रदेश के नए मुखिया भजनलाल शर्मा को बनाए जाने के बाद यहां लोगों में खुशी का माहौल है.
भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री देवीलाल कुमावत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के उस प्रवास के मेजबान थे. शर्मा ने कुमावत के घर आतिथ्य स्वीकार किया था. आज शाम को जब उनके नाम पर मुख्यमंत्री पद के लिए मुहर लगी तो कुमावत फूले नहीं समाए. कुमावत ने बताया कि 4 अप्रैल 2023 को भजनलाल शर्मा का बाड़मेर आगमन हुआ था. तब वह देवीलाल के कुमावत नगर, इंद्रा कॉलोनी स्थित आवास आए थे. करीब आधा घंटा तक घर पर रहे और परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा की. कुमावत बताते है कि शांत व सरल स्वभाव के धनी भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनाने के बाद उन्हें बहुत खुशी है.
साधारण और सरल स्वभाव उन्हें अलग बनाता है
वह बताते है कि भजनलाल शर्मा जब भी बाड़मेर आए है, उनके घर तशरीफ़ जरूर लाए है. उन्होंने उनके घर नाश्ता भी किया था और घर परिवार के बारे में तफ़सीर से जानकारी भी ली थी. शर्मा अब तक इनके घर 2 बार आ चुके है और उनका साधारण और सरल स्वभाव ही उनको सबसे अलग सबसे जुदा बनाता है. राजस्थान में प्रदेश के नए मुखिया भजनलाल शर्मा का 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. दिलचस्प यह है कि इसी दिन भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है.
.
Tags: Barmer news, Local18, Political news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 20:33 IST