मुख्य सचिव का परिवहन मुख्यालय का दूसरी बार औचक निरीक्षण, लेटलतीफ कार्मिकों पर होगी कार्रवाई | Rajasthan Chief Secretary Sudhansh Pant Surprise inspection of Transport Headquarters for Second Time Action will be taken against Late Employees

जयपुरPublished: Mar 28, 2024 11:37:59 am
Rajasthan Chief Secretary Surprise inspection : राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने आज गुरुवार सुबह परिवहन मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण से कार्मिकों में हड़कंप मच गया। कई अधिकारी-कर्मचारी दफ्तर देरी से पहुंचे। इस पर मुख्य सचिव ने अपनी नाराजगी जताई। साथ लेटलतीफ कार्मिकों पर कार्रवाई के संकेत दिए।

Rajasthan Chief Secretary Sudhansh Panth
इससे पूर्व मुख्य सचिव सुधांश पंत ने 14 फरवरी को भी परिवहन मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया था। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उसका वक्त पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि उनकी कोशिश है कि व्यवस्था में परिवर्तन हो और वह इसी कोशिश में लगे हैं। उन्होंने कहा था कि सब कुछ सुधारने में समय लगेगा लेकिन व्यवस्थाएं परिवर्तित होगी इसका मैं प्रयास कर रहा हूं और उसको जारी रखूंगा।
1 अप्रेल से बदल जाएगा नियम, अब वाहन संग डीएल और आरसी रखना जरूरी नहीं
राजस्थान में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह