Entertainment
‘मुझे तुम्हारी शक्ल पसंद नहीं आई…’, अक्खड़ एक्टर ने जब प्रकाश मेहरा को किया बेइज्जत, ऐठ में ठुकरा दी थी सुपरहिट फिल्म

01

नई दिल्ली. बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनके गुस्से का कहानियां काफी फेमस हैं, लेकिन एक एक्टर बॉलीवुड में ऐसा भी हुआ, जिन्होंने अपने दौर में एक के बाद एक फिल्में की कुछ हिट रहीं और कुछ महाफ्लाप. लेकिन उस एक्टर का मिजाज पहले दिन जैसा था ताउम्र वैसा ही रहा. बेबाक अंदाज, रौबदार आवाज, धमाकेदार आवास और सख्त मिजाज उनकी पहचान रही. सिनेमा प्रेमी उन्हें पर्दे पर देखना पसंद करते थे, लेकिन दूसरे सितारे उनके साथ काम करने से हिचकिचाते थे. स्टार्स ही नहीं कई फिल्ममेकर्स भी उनके साथ काम करने से तौबा कर चुके थे. ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि लेजेंडरी स्टार राज कुमार हैं.फाइल फोटो.