मुनव्वर फारुकी ने मनाया जीत का जश्न, Senorita पर झूम-झूमकर किया डांस, चेहरे पर दिखी खुशी
मुंबईः मुनव्वर फारूकी फिलहाल अपनी बिग बॉस 17 की जीत का आनंद ले रहे हैं. स्टैंड अब कॉमेडियन ने हाल ही में अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा जैसे सितारों को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की है. इस जीत की खुशी में स्टैंड-अप कॉमेडियन ने मुंबई में एक पार्टी की होस्ट की, जिसमें करण कुंद्रा, पारस कलनावत, मिस्टर फैजू उर्फ फैजल शेख सहित उनके इंडस्ट्री के कई दोस्त शामिल हुए. रविवार को पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें मुनव्वर ऋतिक रोशन स्टारर ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के गाने ‘सेनोरिटा’ पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
इस पार्टी से मुनव्वर का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है. वीडियो में मुनव्वर को केक काटते हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके दोस्त उनके लिए चीयर कर रहे थे. इस दौरान करण कुंद्रा और मिस्टर फैजू भी कॉमेडियन के लिए ताली बजाते नजर आए. अपनी जीत की सक्सेस पार्टी के लिए मुनव्वर ने सफेद पैंट के साथ ब्राउन रंग की शर्ट पहनी थी और हमेशा की तरह आकर्षक लग रहे थे.
रविवार, 28 जनवरी को मुनव्वर फारुकी बिग बॉस 17 के विजेता बनकर उभरे थे. अभिषेक कुमार शो के पहले रनर-अप रहे, उनके बाद मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और अरुण माशेट्टी रहे. बिग बॉस 17 की ट्रॉफी के अलावा, मुनव्वर फारुकी ने एक शानदार नई कार और 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी जीता. जब कॉमेडियन को सलमान खान के शो का विजेता घोषित किया गया तो वह खुशी से झूम उठे. फिनाले एपिसोड के दौरान उनकी मां और बहन भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए शो में आई थीं.
मुनव्वर की जीत के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने भी खुशी जाहिर की. वहीं शो में मुनव्वर की अच्छी दोस्त रहीं मन्नारा चोपड़ा ने भी मुनव्वर की जीत को लेकर खुशी जाहिर की और साथ ही यह भी माना कि वह शो के सबसे डिजर्विंग कंटेस्टेंट थे. स्टैंड अप कॉमेडियन की जीत की वजह के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है, जिसका उन्हें फायदा मिला.
.
Tags: Bigg boss, Entertainment, Munawar Faruqui
FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 15:53 IST