मुनव्वर राणा का विवादों से रहा पुराना नाता, लौटा दिया था साहित्य अकादमी पुरस्कार7984982

नई दिल्ली. मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) का रविवार (14 जनवरी) को निधन हो गया है. रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. वह पिछले कई दिनों से लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थे. उन्हें किडनी व हृदय रोग से संबंधित समस्या थी. उनका विवादों से पुराना नाता रहा है. आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ विवादों के बारे में.
वापस कर दिया था अवॉर्ड
उन्हें साल 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया था. हालांकि, असहिष्णुता बढ़ने का आरोप लगाते हुए साल 2015 में इस अवॉर्ड वापस कर दिया था.
ये भी पढ़ें- मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
‘संसद भवन को गिराकर वहां खेत बना देना चाहिए’
किसानों के आंदोलन के दौरान मुनव्वर राणा ने कहा था कि संसद भवन को गिराकर वहां खेत बना देना चाहिए.
जस्टिस रंजन गोगोई पर उठाया था सवाल
राम मंदिर पर फैसला आने के बाद मुनव्वर राणा ने पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई पर सवाल उठा दिया था.
मंजर भोपाली ने दिया अपने घर रहने का न्योता
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के ऐलान के बाद शायर मुनव्वर राणा ने कहा था कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो वे यूपी छोड़ देंगे. इसके बाद मशहूर शायर मंजर भोपाली ने मुनव्वर राणा मध्य प्रदेश आने का न्योता दिया था. भोपाली ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मुनव्वर भाई भोपाल में आपके लिए घर हाजिर है, लेकिन यहां कम ही बोलिए ज्यादा बोलना आपके लिए नुकसानदायक साबित हुआ.
.
Tags: Munawwar Rana
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 24:16 IST