मूंग व मूंगफली के समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पंजीकरण शुरू, 500 से 700 रूपए प्रति क्विंटल ज्यादा भाव मिलेंगे

राहुल मनोहर/सीकर.राजफैड ने प्रदेश भर में खरीफ फसलों का समर्थन मूल्य तय होने के बाद मूंग व मूंगफली खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उप रजिस्ट्रार महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण के बाद प्रदेश में एक नवंबर से मूंग और 18 नवंबर से मूंगफली की खरीद होगी. कार्यक्रम के अनुसार पंजीकरण के लिए किसानों को जनआधार, गिरदावारी, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे. एक किसान अधिकतम 25 क्विंटल तक अपनी उपज समर्थन मूल्य पर बेच सकेगा. एक जनाधार से एक ही किसान का पंजीकरण किया जाएगा.
गिरदावरी में फसल का गिरदावरी में बेचान भी आवश्यक है, और इसका उल्लेख करना आवश्यक है. किसान का पंजीकरण ई-मित्र के माध्यम से या संबंधित क्रय-विक्रय/खरीद काउंटर के ई-मित्र पर सुबह 9 से शाम 7 बजे तक किया जाएगा, जिसके लिए 31 रुपये का पंजीकरण शुल्क लगेगा. खरीद केंद्र पर उपज बेचने के लिए किसान को फोन पर मैसेज करके बुलाया जाएगा, और मूंग की समर्थन मूल्य 8558 रुपये और मूंगफली की समर्थन मूल्य 6377 रुपये पर तय की गई है.
समर्थन मूल्य खरीद में किसानों को मूंग की बिक्री करने पर 500 से 700 रु. तथा मूंगफली खरीद पर मार्केट से 300 से 400 रु. तक प्रति क्विंटल ज्यादा भाव मिलेंगे. फिलहाल बाजार में मूंग की कीमत आठ हजार व मूंगफली की कीमत 6 हजार रु. प्रति क्विंटल तक मानी जा रही है.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 24:13 IST