Rajasthan
मूक बधिरों के साथ खेली गई ब्रज की फूलों की होली | Holi of flowers of Braj played with deaf and dumb people

कार्यक्रम का उद्देश्य मूक बधिर जन को होने वाली समस्याओं, कानूनी न्यायिक समस्याओं, रोजगार दिलवाने के प्रयास, समाज में समानता के अधिकार के लिए प्रयास, आदि को जानने का आम जन तक पहुंचने का प्रयास किया जाना हैं। कार्यक्रम में आईएएस मनोज शर्मा, सुनील शर्मा व अन्य उपस्थित रहें।