Entertainment
मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान से अरबाज ने की दूसरी शादी, तो पिता सलीम बोले- ‘कोई चीज मायने नहीं रखती अगर…’
03
सलीम खान से जब पूछा गया कि शादी को लेकर उनसे कोई चर्चा हुई थी, तो वे बोले, ‘मुझे नहीं लगता कि ऐसी किसी चर्चा की जरूरत थी. वह जवान, पढ़ा-लिखा है, समझदार है और अपने निर्णय खुद कर सकता है. किसी अनुमति की आवश्यता नहीं है. कोई चीज मायने नहीं रखती, अगर वे खुश हैं. उसने सिर्फ इतना कहा था कि वह शादी करने जा रहे हैं और मैंने कहा कि ठीक है. (फोटो साभार: Instagram@arbaazkhanofficial)