Entertainment
'मेरा फिरोज खान संग कभी अफेयर नहीं था', राजेश खन्ना की हीरोइन ने किया खुलासा
महज 7 साल की उम्र में की एक्टिंग की शुरुआत. बचपन से ही डांस में इंट्रेस्ट रखने वाली वो एक्ट्रेस जिन्होंने 7 साल की उम्र में ही 60-70 के दशक में साढे-तीन सौ रुपए कमाए थे. अपने करियर में इस एक्ट्रेस ने राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा, देवानंद जैसे हर बड़े स्टार के साथ काम किया था. करियर की शुरुआत में हर एक्टर ने इस हीरोइन के साथ काम करने से इनकार कर दिया था. जानें क्यों?