‘मेरे को फर्क नहीं पड़ता..’ हार्दिक पांड्या ने क्यों कहा ऐसा, जानें पूरा मामला | Hardik Pandya not bothered by social media chatter and trolls Mumbai indians IPL 2024

पांड्या ने कहा है कि वे कभी मीडिया में कमेंट नहीं करते और कौन उनके बारे में क्या बोल रहा है, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। हार्दिक ने कहा, ‘मेरे फैंस को मेरे बारे में एक बात नहीं पता है कि मैं बाहर नहीं जाता हूं। मैं एक घरेलू इंसान हूं, मैं पिछले तीन चार सालों में मुश्किल से ही बाहर गया हूं। मैं केवल तभी बाहर जाता हूं जब मेरे दोस्त बुलाते हैं या फिर किसी के यहां कोई प्रोग्राम होता है, जिसे मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता। मुझे घर पर रहना पसंद है। एक समय ऐसा था जब मैं 50 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकला, मैंने होम लिफ्ट भी नहीं देखी। मेरे पास अपना होम जिम, होम थिएटर है, जो चीजें मुझे पसंद हैं वे मेरे घर में हैं।’
जब उनसे सोशल मीडिया पर स्पोर्ट्स कार चलाते हुए वायरल हो रही उनकी एक तस्वीर के बारे में पूछा गया तो, ऑलराउंडर ने कहा कि कार उनके पास टेस्ट ड्राइव के लिए भेजी गई थी। हार्दिक ने कहा, ‘मैं कभी मीडिया में कमेंट करता नहीं हूं, मैंने कभी किया नहीं, ना मेरे को फर्क पड़ता है।”
बता दें हाल ही में मुंबई इंडियंस ने उन्हें गुजरात टाइटन्स (GT) से ट्रेड किया है और आगामी आईपीएल सीजन के लिए अपना कप्तान बनाया है। मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने के बाद हार्दिक को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था। उनके दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के स्थान पर कप्तानी दी गई है।