Rajasthan
मेहनत के दम पर क्या नहीं हो सकता… ड्यूटी के साथ पढ़ाई की तो चमकी हवलदार की किस्मत, अब बनेगा थानेदार
01
चूरू. कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो उम्र और हालात मायने नहीं रखते. कुछ ऐसी ही कहानी है चूरू कोतवाली थाने में तैनात कांस्टेबल सचिन मीणा की. इन्होंने ड्यूटी के साथ-साथ पढ़ाई कर सब इंस्पेक्टर का एग्जाम पास किया है. अब सचिन के कंधों पर जल्द ही दो सितारे लगेंगे और वे थानेदार बनेंगे.