‘मैं तेरे इश्क में’ में रोमांस ही नहीं, एक्शन भी है जोरदार, ट्रेलर देख फैंस बोले- ‘माइंड ब्लोइंग…’

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव का दौर चल रहा है और एक से बढ़कर एक पारिवारिक फिल्में बन भी रही हैं, लेकिन प्रिंस सिंह राजपूत अभिनीत ‘मैं तेरे इश्क में’ एक प्यार और एक्शन से भरपूर जबरदस्त रोमांचक फिल्म है. प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित के इश्क की तपिश से लबरेज भोजपुरी फिल्म ‘मैं तेरे इश्क में’ का ट्रेलर आज ENTERR10 RANGEELA के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है.
फिल्म ‘मैं तेरे इश्क में’ का ट्रेलर देखने के बाद ही दर्शकों को यह अंदाज़ा हो गया है कि इस फिल्म में एक्शन और रोमांच का तड़का प्यार के रंग में भंग डालने की कोशिश करेगा. लोग ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं और फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. एक यूजर कहता है, ‘माइंड ब्लोइंग.’ ट्रेलर में यह साफ दिखाई दे रहा है कि पायस पंडित के प्यार को पाने के लिए अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत एक बड़े माफिया से टकरा जाते हैं. वे उसके अस्तित्व को मिटाकर अपनी चाहत के कदमों में रख देने की शपथ लेते हैं. और इसी ख़ातिर फिल्म में एक्शन और रोमांच का जबरदस्त तालमेल देखने को मिल रहा है.
फिल्म ‘मैं तेरे इश्क में’ की पटकथा और संवाद निर्देशक अजय कुमार ने मनोज गुप्ता के साथ मिलकर लिखे हैं. विनय बिहारी, संतोष उत्पाती, अजित मण्डल और सुदीप साजन के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है सुदीप साजन ने. फिल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं रवि चंदन और एक्शन डायरेक्टर हैं प्रदीप खड़का. फिल्म के कोरियोग्राफर हैं प्रसुन्न यादव व अशोक मइती.
मति प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘मैं तेरे इश्क में’ में बाहुबली फेम अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत और पायस पंडित के साथ अलिसा खान, अवधेश मिश्रा, राम सुजान सिंह, संजय सिंह, विनीत विशाल, राहुल श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में हैं.
.
Tags: Bhojpuri film
FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 18:42 IST