‘मैं निकला ओ गड्डी ले के’…9 ट्रक और बुलडोजर लेकर गदर-2 देखने पहुंचे दर्शक

अभिलाष मिश्रा/इंदौर : बॉक्स ऑफिस पर गदर-2 जबरदस्त धमाल मचा रही. वहीं इसके फैन भी अपने-अपने शहरों में गदर मचाएं हुए हैं. इंदौर में सनी देओल के 44 फैन 9 ट्रक, 1 बुलडोजर समेत कई कारों और बाइक से पहुंचे. डीजे पर गाना बज रहा था…’मैं निकला ओ गड्डी ले के…जमकर डांस हो रहा था और इसी के साथ लोगों हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
बुलडोजर और ट्रक लेकर सिनेमाहाल पहुंचे दर्शक
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में सनी देओल की गदर-2 मूवी के लिए जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. यहां सनी देओल के 44 जबरा फैन…14 गाड़ियां लेकर सिनेमाहाल पहुंचे.इसमें 2 कार, 2 बाइक 1 जेसीबी और 9 ट्रक थे. मूवी का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. ट्रक और जेसीबी लेकर पहुंचे सिविल कांट्रेक्टर हरिओम ने बताया कि राऊ में उनकी सिविल कंस्ट्रक्शन की साइट चल रही है. यहां पर काम करने वाले लेबर फिल्म देखने के लिए उनसे छुट्टी मांग रहे थे. उन्होंने लेबर का उत्साह देखते हुए यह तरीका अपनाया. साइट पर काम कर रही ट्रक और जेसीबी में सबको बिठाया और थिएटर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें : पिता थे सनी देओल के ‘जबरा फैन,’ बेटे ने बुक कर दिया पूरा PVR सिनेमा हॉल
मूवी बॉक्स ऑफिस पर तोड़ रही कमाई का रिकार्ड
थिएटर ने भी इसके लिए विशेष शो का इंतजाम किया.शो के दौरान तालियां बजती रहीं और बीच-बीच में देशभक्ति के नारे भी लगे.बता दें की गदर-2 के रिलीज होने के बाद से ही यह मूवी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ती हुई नज़र आ रहीं है. एसे में इंदौर में भी इस मूवी की दीवानगी जमकर देखी जा रही है.इंदौर में भी लोग बड़ी संख्या में गदर- 2 देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचते हुए नज़र आ रहे हैं. इस बीच गदर 2 देखने के लिए पहुंचे दर्शकों का यह अनोखा अंदाज लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है.
लोग देख कर रह गए भौचक्के
शुरू में तो सिनेमाघर के कर्मचारी भी इस काफिले को एक साथ ट्रक और जेसीबी से आता देखकर भौचक्के रह गए और थोड़ा हैरान भी नज़र आए. बाद में सभी ने इन उत्साहित दर्शकों का स्वागत और अभिवादन भी किया. उधर. ढोल नगाड़े की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गयी.
गदर-2 की दिखी अनोखी दीवानगी
वही गदर-2 देखने आए ये दर्शक ढोल नगाड़े की थाप पर जमकर नाचते हुए भी नज़र आए. मूवी देखने के पहले जो उत्साह था, मूवी देखने के बाद वो उत्साह इन सभी में दोगुना नज़र आया. जहां इन सभी का उत्साह चर्चा का विषय बन गया.
.
Tags: Entertainment news., Gadar, Local18, Mp news, Sunny deol
FIRST PUBLISHED : August 25, 2023, 19:14 IST