jaipur | एयू बैंक के शाखा रिलेशनशिप मैनेजर की करतूत : एफडी करने की बजाय 32 लाख रुपए हड़पे, आरोपी हिरासत में
जयपुरPublished: Jun 06, 2023 09:25:23 pm
एक महिला की चार एफडी करने की बजाय सट्टे में गंवाई रकम, महिला को एफडी के फर्जी दस्तावेज दिए, एफडी पूरी होने पर रकम लेने पहुंची महिला तो ठगी होने का पता चला
जयपुर. अशोक नगर थाने में एयू बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी कर 32 लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया गया है। अशोक नगर थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि अजमेर रोड पर धुलेश्वर गार्डन स्थित एयू बैंक के मैनेजर गौरव डीगरा ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि भगवानदास रोड स्थित एक्सिस मॉल में एयू बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर हिमांशु पारीक बैंक की ग्राहक सरिता ओसवाल से एफडी करवाने के नाम पर 32 लाख रुपए की ठगी कर ली। ग्राहक सरिता ओसवाल ने दो एफडी खुद और दो एफडी अपनी बेटी देवाक्षी के नाम से हिमांशु के जरिए गत वर्ष में अलग-अलग माह में करवाई थी। कुल 32 लाख की चारों एफडी के फर्जी दस्तावेज बनाकर आरोपी ने ग्राहक को दे दिए। एक एफडी पूरी होने पर ग्राहक सरिता बैंक शाखा में रकम लेने पहुंची तब फर्जीवाड़े का पता चला। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि झोटवाड़ा स्थित निवारू रोड निवासी आरोपी हिमांशु को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने ग्राहक को फर्जी दस्तावेज देकर उसकी एफडी की रकम को सट्टे में हारना बताया है। अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।