National
मैडन शायद शीर्ष पद की तैयारी कर रही हैं… अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता पर हरदीप पुरी ने साधा निशाना
हाइलाइट्स
सुनीता केजरीवाल को ईडी कस्टडी में रोज पति अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत है.
सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरेस्ट किया है.
नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में मौजूद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने निशाना साधा. पुरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) चीफ की पत्नी सुनीता केजरीवाल जल्द ही शीर्ष पद संभालने की तैयारी कर रही हैं. पत्रकारों से बातचीत करते हुए पेट्रोलियम मंत्री ने कहा, “केजरीवाल की पत्नी न केवल राजस्व सेवा में उनकी सहकर्मी थीं. उन्होंने सभी को किनारे कर दिया है. अब मैडम शायद शीर्ष पद के लिए तैयारी कर रही हैं.”
हरदीप पुरी ने कहा, “केजरीवाल ने नौ बार समन का जवाब नहीं दिया. फिर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उनके घर गए. रहने दीजिए, केजरीवाल का समय बहुत सीमित है.”
.
Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, Delhi Government, Hardeep Singh Puri
FIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 15:36 IST