मैदान में वापस लौटे महेंद्र सिंह धोनी, IPL 2024 के लिए प्रैक्टिस करते आए नजर, देखें वीडियो

नई दिल्ली: लंबे समय से क्रिकेट से दूर महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने अंतिम बार भारत के लिए साल 2019 में खेला था. वह करीब 1 साल बाद आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लिए खेलते नजर आएंगे. धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें माही आईपीएल 2024 के लिए तैयारी करते नजर आए.
वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी वीडियो में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह तेजी से शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि सीएसके ने अपना प्री-सीजन ट्रेनिंग 2 मार्च को शुरू किया. खिलाड़ियों का पहला ग्रुप प्रशिक्षण की निर्धारित शुरुआत से एक दिन पहले चेन्नई पहुंचा. टीम के प्रमुख खिलाड़ी जैसे ऋतुराज गायकवाड़, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर और अन्य प्लेयर भी ट्रेनिंग कैंप में तैयारी करते नजर आए.
यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बने, पुजारा-गावस्कर को छोड़ा पीछे
ALERT ⚠️
MS Dhoni has started practicing for the upcoming IPL 2024 season. @MSDhoni #MSDhoni #WhistlePodu pic.twitter.com/FvMmYep8xl
— DHONIsm™ ❤️ (@DHONIism) January 10, 2024
धोनी पिछले कई सालों से सीएसके का नेतृत्व करते आ रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को वह पांच बार खिताब जीता चुके हैं. उन्होंने साल 2022 मे कप्तानी छोड़ दी थी. उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया था. लेकिन 8 मैचों के बाद रवींद्र जडेजा की कप्तानी में टीम ने खराब प्रदर्शन किया. जिस कारण एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाया गया था. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 2023 का खिताब अपने नाम किया था.
आईपीएल 2024 के लिए सीएसके का स्क्वॉड: एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, रचिन रवींद्र, अवनीश राव अरवेली
.
Tags: Csk, IPL, Ms dhoni
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 10:34 IST