मॉस्को आतंकी हमले में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 133, सभी आतंकी गिरफ्त में | Crocus City Hall attack in Moscow death toll rises to 133

मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 133
मॉस्को में क्रॉकस सिटी कंसर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले में मरने वाले लोगों का आंकड़ा अब तक 133 पहुंच चुका है। मरने वालों का आंकड़ा अभी भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
BREAKING: Russia’s top state investigative agency says the death toll in the Moscow concert hall attack has risen to 133. https://t.co/g3eL5Pp0eI
— The Associated Press (@AP) March 23, 2024
152 लोग घायल
क्रॉकस सिटी कंसर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले मकी वजह से करीब 152 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आग को बुझाने में लगे करीब 10 घंटे
क्रॉकस सिटी कंसर्ट हॉल में आतंकी हमले की वजह से लगी आग को बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके लिए हेलीकॉप्टर्स के ज़रिए आग पर पानी डाला गया, पर फिर भी आग पर काबू पाने में करीब 10 घंटे लगे। फिलहाल के लिए क्रॉकस सिटी कंसर्ट हॉल को बंद कर दिया गया है।
आरोपी गिरफ्त में
इस आतंकी हमले को अंजाम देने वाले 4 आतंकियों समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनसे सख्त तरीके से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ से पता चला है कि सभी आतंकियों ने पैसे की लिए इस हमले को अंजाम दिया। उन्हें यह भी नहीं पता था कि इसे हमले की प्लानिंग किसने की थी।
पुतिन ने दिया बदला लेने का आश्वासन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने इसे हमले को एक बड़ा आतंकी हमला बताते हुए इसकी निंदा की। साथ ही इस बात का भी आश्वासन दिया कि जिस किसी ने भी इस हमले की साजिश की है, उससे बदला लिया जाएगा।

अमेरिका ने दी थी चेतावनी
अमेरिका (United States Of America) ने कुछ दिन पहले चेतावनी जारी करते हुए मॉस्को में आतंकी हमले की संभावना जताई थी। पर पुतिन और क्रेमलिन की तरफ से इसे ख़ारिज कर दिया गया था। अगर पुतिन ने इस चेतावनी को गंभीरता से लिया होता, तो हो सकता है क्रॉकस सिटी कंसर्ट हॉल में हुआ आतंकी हमला टल जाता।
पापुआ न्यू गिनी में जोरदार भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर रही 6.9 तीव्रता