मोबाइल छीनने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, 14 मोबाइल बरामद

जयपुर। जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से छीने हुए 14 मोबाइल बरामद किए है। पुलिस ने वारदात के समय काम में ली गई बाइक भी जब्त कर ली है। पुलिस पकड़े हुए आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटा रही है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी करण पंवार सांगानेर सदर, विजय मीणा सवाईमाधोपुर और अर्जुन पंवार सांगानेर सदर का रहने वाला हैं। आरोपियों ने 13 अप्रेल को नाइट ड्यूटी से घर जा रहे शुभम गुप्ता का मोबाइल छीन लिया था। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए वारदात स्थल के आस-पास लगे करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों को चिन्हित करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से अलग अलग जगहों से छीने हुए 14 मोबाइल बरामद कर लिए। इस पूरे मामले में एसआई शेर सिंह और कांस्टेबल लोकेन्द्र सिंह की भूमिका सराहनीय रही।