मोबाइल छीनने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। गलता गेट थाना पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीना हुआ मोबाइल बरामद कर लिया।
थानाप्रभारी लिखमाराम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जुबेर उर्फ पिण्डारी नगीना मस्जिद बाबू का टीबा रामगंज हाल जयसिंहपुरा खोर और मोहम्मद फारूख उर्फ टीना जयसिंहपुरा खोर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि 7 अप्रेवल को सूरजपोल अनाजमंडी निवासी मानसिंह ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि वह दिल्लीबाईपास रोड क्रोस करकरे जा रहा था। तबी पीछे से बाइक पर आए दो लड़के उसका मोबाइल छीनकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद आरोपियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि अब तक उन्होंने कितनी वारदा तको अंजाम दिया था। पुलिस का मानना है कि आरोपियों से कई वारदातों का खुलासा हो सकता है। पुलिस पकड़े हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।