प्रभु श्री राम ने कहा करें मतदान, लक्ष्मण, सीता माता ने कही ये बात, मुख्य किरदारों ने दिया जागरूकता का संदेश

रवि पायक/भीलवाड़ा. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही निर्वाचन विभाग द्वारा ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए भीलवाड़ा निर्वाचन विभाग द्वारा कई नवाचार किए जा रहे हैं, जैसे आमजन और नए मतदाता मतदान को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो. ऐसे में भीलवाड़ा शहर में नगर परिषद की ओर से रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें लगातार भगवान राम, लक्ष्मण, सीता माता, हनुमान और रावण द्वारा आमजन को मतदान को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं.
श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंडित गोविंद प्रसाद व्यास और सचिव लादू लाल ने बताया कि बीते कई दिनों से भीलवाड़ा शहर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले आजाद चौक में रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें रामलीला मंचन के अलग-अलग किरदार द्वारा विभिन्न तरीकों से मतदान को लेकर यहां आने वाले दर्शकों को जागरूक कर रहे हैं. उन्हें संदेश दिया जा रहा है कि हम संकल्प लेकर इस चुनाव में बिना दबाव के वोट देंगे, उस नेता को प्रत्याशी चुनेंगे जो जनता की आवाज बनेगा, महंगाई बेरोजगारी, नशा रूपी बुराई के रावण को खत्म करेगा. इसमें ज्यादातर जोर दिया कि मताधिकार हमारा हक है, हर एक वोट कीमती है इसका उपयोग करना चाहिए.
रामलीला मंचन दिया गया वोट करने का संदेश
दूसरी तरफ जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा भीलवाड़ा शहर और जिले में उस जगह को चयनित किया जा रहा है जहां पर ज्यादा से ज्यादा आम लोग मौजूद रहे और वहां पर अलग-अलग नवाचार करते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इन दिनों जो रामलीला का मंचन किया जा रहा है इसमें कई लोग दर्शक के तौर पर पहुंचते हैं और रामलीला मंचन का आनंद लेते हैं. ऐसे में हमने रामलीला के मंचन में अहम रोल निभाने वाले श्री राम, लक्ष्मण और सीता माता व हनुमान और रावण के जरिए लोगों को मतदान करने को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया है. ताकि लोग आगामी विधानसभा चुनाव के मतदान दिवस को लेकर ज्यादा से ज्यादा अपने मत का प्रयोग करें.
.
Tags: Assembly election, Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 18:16 IST