National

मौसम: दिल्ली-NCR समेत 19 राज्यों में आज मॉनसून की बारिश, इन 5 इलाकों में IMD का अलर्ट

नई दिल्ली. दिल्ली-NCR में आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश (Rainfall) या बूंदाबांदी होने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक आज दिल्ली में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 10 जुलाई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. आईएमडी के मुताबिक 11 अगस्त यानी आज उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश (Very Heavy Rainfall) होने की संभावना है. इसके साथ ही बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है.

बहुत भारी बारिश की आशंका को देखते हुए आईएमडी ने आज उत्तराखंड, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. आज असम, मेघालय हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भी भारी बारिश से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है. इसके साथ ही झारखंड, ओडिशा, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 11 से 14 अगस्त के दौरान उत्तराखंड के दक्षिणी हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों और हिमाचल प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि 13 अगस्त को पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश हो सकती है.

Weather Update Today

आईएमडी के मुताबिक एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) निचले क्षोभमंडल स्तर पर उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बिहार पर मौजूद है. वहीं मॉनसून ट्रफ (Monsoon Trough) अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में स्थित है. अगले 4-5 दिनों के दौरान इसके अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में या हिमालय की तलहटी में बने रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक मध्य क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं में एक ट्रफ के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) मोटे तौर पर 64 डिग्री पूरब से 30 डिग्री नॉर्थ के उत्तर में स्थित है. आईएमडी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम और आसपास के पश्चिम-मध्य अरब सागर में 45-55 किमी. प्रति घंटे से लेकर 65 किमी. प्रति घंटे तक की तेज हवा चलने की संभावना है. मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

Tags: Delhi Weather Update, Heavy Rainfall, Mausam News, Weather Update

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj