मौसम बारिश के चलते किसानों की बढ़ी चिंताएं किसानों के मूंग, उड़द और मक्का की फसल हुई बर्बाद

रवि पायक/भीलवाड़ा : भीलवाड़ा जिले भर में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश का असर जहां आमजन पर दिखाई दे रहा है तो इसका खामियाजा अब किसानों को भी भुगतना पड़ रहा है जहां पहले मौसम की बेरुखी के चलते किसान परेशान थे तो वहीं अब बारिश के वजह से किसानों की चिंता और बढ़ गई है बारिश के वजह से किसानों की खेतों में खड़ी मक्का उड़द और मूंग की फसल पर नुकसान हो रहा है.
20 से 25% नुकसान की दी गई जानकारी
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक इंदर सिंह संचेती ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में 4 लाख 13 हज़ार हेक्टेयर में खरीफ की फसल की बुवाई की गई थी. अब उसमें 20 से 25% नुकसान की रिपोर्ट फ़ील्ड स्टाफ ने दी है. भीलवाड़ा जिले में लंबे समय के इंतजार के बाद मॉनसून सक्रिय हुआ तो जिले के कई हिस्सों में 3 दिन बारिश का दौर जारी रहा. इस बारिश से खेतों में खड़ी मक्का, उड़द और मूंग की फसलों में बड़ा नुकसान हुआ है.
किसान भैरुलाल जाट ने बताया कि काश्तकार को नुकसान हुआ है. फसलें इस हद तक बर्बाद हो गई हैं कि ट्रैक्टर की जुताई और खाद- बीज का खर्च भी निकलना मुश्किल है. ऐसे में खर्चापूर्ति के लिए सरकार से मुआवजे की उम्मीद है.
भीलवाड़ा में कहा हुई कितनी बारिश
इन दिनों जिले पर मौसम मेहरबान है जल संसाधन विभाग के चौबीस घंटों में सर्वाधिक एक इंच बारिश भीलवाड़ा शहर में हुई है वहीं गंगापुर में 3 मिमी, गुलाबपुरा 18. आसींद 18 बदनौर 6 बनेड़ा 14, हमीरगढ़ 14, हुरड़ा 15, जहाजपुर 3, कोटड़ी 8, मांडल 9, करेड़ा 15, मांडलगढ़ 3, रायपुर 6, सहाड़ा 2, शाहपुरा 9, फूलिया कला 12, बिजौलियां में 9, शंभूगढ़ 19, डाबला 12, कारोई 3, रूपाहेली 12, शक्करगढ़ 9, पारोली 7, बागौर 10, ज्ञानगढ़ 123 तथा मौखुंदा में 4 मिमी बरसात हुई हैं जिले में अब औसत का 75.56 प्रतिशत वर्षा हो चुकी हैं
.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 22:44 IST