World
म्यांमार में हुआ कार एक्सीडेंट, 6 लोगों की मौत | Six people killed in Myanmar car crash

6 लोगों की हुई मौत
म्यांमार के शान प्रांत में य्वांगन टाउनशिप में मंगलवार को हुए कार एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष और चार महिलाएं थी और सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
बच्चे की बची जान
इस कार एक्सीडेंट में सिर्फ एक बच्चा ज़िंदा बचा है। बच्चे को मामूली चोट आई है।
किस वजह से हुआ एक्सीडेंट?
जानकारी के अनुसार कार का कंट्रोल खो जाने से वो पलट गई और एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट की वजह से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
यह भी पढ़ें
यूक्रेन को मिली रूस के खिलाफ कामयाबी, एक ही रात में मार गिराए 38 ड्रोन्स