World
दुनियाभर में चप्पे-चप्पे पर होगी अमरीका की नजर, स्पेसएक्स बिछाएगी उपग्रहों का जाल | America will keep an eye on every corner of the world

पृथ्वी की कक्षा में उपग्रहों का झुंड स्पेसएक्स के साथ अनुबंध के तहत शक्तिशाली नई जासूसी प्रणाली की स्थापना की जाएगी। इसके लिए पृथ्वी की स्क्रीनिंग करने वाले सैकड़ों उपग्रह लॉन्च किए जाएंगे, जो पृथ्वी की एक निश्चित कक्षा में झुंड के रूप में काम करेंगे।
लॉन्चिंग तय नहीं फिलहाल यह तय नहीं है कि उपग्रहों को कब लॉन्च किया जाएगा। यह भी गुप्त है कि इस प्रोजेक्ट में एनआरओ ने स्पेसएक्स के अलावा कौन-सी दूसरी कंपनियों के साथ अनुंबध किया है।