यहां के बटर चिकन के सैफ—करीना भी दीवाने, हांडी पनीर के तो क्या ही कहने, स्वाद ऐसा खा जाएंगे उंगलियां
अंकित राजपूत/ जयपुर. अजमेरी गेट के नेहरू बाजार रोड से गुजर रहे हैं तो यहां देव होटल तंदूरी ढाबा के चटपटे चिकन की महक से आपको अपनी गाड़ी का ब्रेक पर लगाने पर मजबूर कर देगी. क्योंकि यहां मिलने वाली नॉनवेज डिश का स्वाद ही इतना लाजवाब है. साथ में शाम के समय की यहां की सुंदरता यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों में चार चांद लगा देते हैं. यह रेस्तरां छोटा है पर यहां की चिकन चंगेजी और कोरमा उतने ही लाजवाब है. अजमेरी गेट के बिल्कुल किनारे सटे हुए रेस्तरां की एक बात और खास है. यहां खाना खाते समय आपको असली गुलाबी नगरी की फिलिंग आएगी. क्योंकि यह नेहरू बाजार के मुख्य चौराहे पर ही स्थित है
देव होटल की सुंदरता और यहां का शानदार चिकन, मटन इतना फेमस हैं कि लोग दूर-दूर से खींचे चले आते हैं. यह रेस्तरां 1968 में शुरू हुआ था और आज 55 सालों से इसके स्वाद में कोई बदलाव नहीं हुआ. उस समय भी नानवेज प्रेमी यहा शौक से आते थे और आज भी. यहां पर साफ सफाई की भी विशेष ध्यान रखा जाता है. यहां नॉनवेज के साथ वेज खाना भी मिलता है. जिसके लिए जयपुर घूमने आये लोग एक बार यहां का हांडी पनीर का स्वाद जरूर चखते हैं.
करीना—सैफ भी यहां के लजीज चिकन के दीवानें
देव होटल में आम लोग ही नहीं सेलेब्रिटीज भी खाना खाने आते हैं. जब भी कोई बड़ी सेलिब्रिटी यहां आते है तो एक बार इस होटल पर जरूर आते है. यहां के मालिक बताते हैं किए एक बार फिल्म अभिनेता धमेंद्र और उनकी पत्नी हेमा मालिनी भी यहां आए उन्होंने हांडी पनीर का जमकर लुत्फ उठाया. वहीं बॉलीवुड के फेमस कपल सैफ—करीना भी यहां के चिकन के दीवानें हैं. होटल मलिक के अनुसार करीना और सैफ को यहां का चिकन चंगेजी और बटर चिकन इतना टेस्टी लगा कि वे उसे मुंबई अपने घर के दूसरे सदस्यों के लिए भी पैक कराकर लेकर गए.
पार्टियों में रहती है इनके सीक कबाब की डिमांड
देव होटल सिर्फ अजमेरी गेट तक सीमित नहीं है इसकी और भी कई सारी ब्रांच आपको दिख जाएगी. साथ में बड़ी बड़ी पार्टियों और शादी समारोह में इनके सीक कबाब की डिमांड रहती हैं. यूं समझ लीजिए की देव होटल जयपुर के वेज और नॉनवेज खाने के शौकीनों के लिए एक शानदार होटल हैं.
नॉनवेज की ये लजीज डिश मिलती हैं
देव होटल में आपको वेज और नानवेज के ये स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे. इनमें चिकन टिक्का मसाला, मलाई चिकन, तली हुई मछली, अंडा करी, स्वीट कॉर्न चिकन, अचारी चिकन टिक्का, तंदूरी चिकन, मछली टिक्का, अंडे का रोल, चिकन टिक्का, स्वीट कॉर्न सब्जियां, सीक कबाब, गर्म और खट्टा चिकन, चिकन की क्रीम, बटर चिकन प्लेट, हांडी मीट प्लेट, हांडी चिकन आदि मिलता है.
.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 10:12 IST