यहां चाय पीने पर हाथों में लग जाएगी हथकड़ी, वेटर नहीं हवलदार पिलाएंगे आपको चाय

मनीष पुरी/भरतपुर : राजस्थान अपने पहनावे और खानपान को लेकर पूरे देश में फेमस है. यहां आपको अलग-अलग तरह के पोशाक में लोग दिख जाएंगे. यहां के होटलों और ढ़ाबों की भी अपनी एक विशेषता है. आज हम आपको बता रहे हैं जेल की तरह दिखने वाला कैफे के बारे में…जी हां बिल्कुल जेल की तरह दिखने वाला कैफे यह कैफे भरतपुर में स्थित है. जो कि भरतपुर वालों के लिए बहुत ही आकर्षित का केंद्र है. इस कैफे में लोग चाय नाश्ता करने के लिए आते हैं. और इस कैफे में लोग बिल्कुल जेल वाली फीलिंग लेते हैं.
इस कैफे के मालिक दीपेंद्र सिंह बताते है कि इस जेल चाय बार कैफे की शुरुआत लगभग 1 साल पहले की थी. दीपेंद्र सिंह ने बताया की हमने बहुत सोचने के बाद में जेल चाय बार कैफे तैयार किया था. उसके बाद हमने यहां पर जेल वाली पूरी फिलिंग दे दी जो की जैसी जेल में होती है. वैसे ही यहां पर आपको देखने के लिए मिलेगी.
भरतपुर वालों को पसंद आ रहा यह कैफे
इस कैफे में आप को जेल की तरह टोपी डंडा पुलिस की पोशाक एवं हाथों में हथकड़ी आदि देखने को मिल जाएंगे यहां पर लोगों के लिए बैठने के लिए जेल के जैसे ही केबिन भी बनाए गए हैं. जमीन में लोग बैठकर चाय पीने का मजा लेते हैं. कैफे मालिक का कहना है कि यहां पर हाथों में हथकड़ियां बांधकर लोग चाय की पूरी फीलिंग लेते हैं. जो कि भरतपुर वालों को काफी पसंद आता है.
बिल्कुल जेल की तरह कर रखा है सेटअप
कैफे मालिक दीपेंद्र का कहना है कि यहां पर हम चाय के अलावा पिज्जा बर्गर एवं अन्य प्रकार के आइटम भी बनाते हैं. यहां पर चाय की रेट अलग-अलग रहती है. यह कैफे दूर से देखने पर बिल्कुल जेल की तरह दिखाई देता है. जो कि यहां के लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
.
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 16:43 IST