यहां पहले उल्टा फहरा दिया तिरंगा, फिर सीढ़ी में चढ़कर करना पड़ा सीधा, वीडियो हो रही वायरल

मोहित शर्मा/ करौली. 77वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश भर में तिरंगा शान से फहराया जा रहा है. लेकिन राजस्थान के करौली में आजादी के पर्व पर तिरंगा उल्टा फहराने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार तिरंगा उल्टा फहराने का यह पूरा मामला नगर परिषद करौली का है.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यालय नगर परिषद करौली में ध्वजारोहण के समारोह के दौरान यह उल्टा तिरंगा नगर परिषद सभापति द्वारा फहराया गया था. जिसके बाद जैसे ही अधिकारियों को तिरंगा उल्टा फहरने का संदेशा लगा तो उन्हें आनन-फानन में ध्वज के ऊपर सीढ़ियां लगाकर तिरंगे को सीधा किया. सीढ़ी पर चढ़कर ध्वज को सीधा करने का यह पूरा घटनाक्रम और उससे संबंधित वीडियो व फोटोस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
चर्चा का विषय बना उल्टा झंडा फहराना :
करौली नगर परिषद में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उल्टा झंडा फहराने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया. उसके तुरंत बाद करौली में लोगों की जुबां पर उल्टा झंडा फहराने का यह पूरा मामला, चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें की सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला वीडियो और फोटोज में साफ तौर से देखा जा सकता है कि ध्वज उल्टा लेने के बाद उसे सीधा करने के लिए एक युवक सीधी पर चढ़कर ध्वज को सीधा कर रहा है.
इनका यह कहना :
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर नगर परिषद आयुक्त नरसी लाल मीणा का कहना है कि ध्वज उल्टा नहीं बल्कि ध्वजारोहण के समारोह में ध्वज की डोरी धीरे से उतर गई थी. जिसे बाद में सीढ़ी लगाकर तुरंत सही किया गया.
.
Tags: Hindi news, Independence day, Local18, Tricolor flag
FIRST PUBLISHED : August 15, 2023, 19:12 IST