यहां बहनों को पसंद आ रहीं सोने-चांदी की राखियां, बाहर से मंगा कर पूरी की जा रही डिमांड

मनमोहन सेजू/बाड़मेर. भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की कलाई पर प्रेम का अटूट रक्षा सूत्र बांधेंगी. भाई बहन की रक्षा का प्रण लेंगे और बहनों को अलग-अलग उपहार देंगे. बाड़मेर में इस पर्व को लेकर बाजार सजे नजर आ रहे हैं. वहीं इस बार बाड़मेर के बाजारों में सोने-चांदी की राखियां खास डिमांड में हैं.
पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर के बाजारों में अलग-अलग कीमतों की सोने-चांदी की स्पेशल राखियों को लेने के लिए लोगों की मांग और डिमांड बढ़ी है. यही वजह है कि यहां के राखी विक्रेताओं ने जोधपुर, अहमदाबाद, मुंबई, जयपुर और दिल्ली से राखियों की अलग-अलग वैरायटी को मंगा कर लोगों की डिमांड पूरी की है.
चांदी की राखी की ज्यादा डिमांड
रक्षाबंधन के अवसर पर सुनार के यहां राखियों की अलग-अलग वैरायटी सज गई है. वहीं, बहनें भाइयों के लिए चांदी की राखियां ज्यादा पसंद कर रही हैं, जो उनके बजट में कई प्रकार के डिजाइन में उपलब्ध हैं. बाड़मेर के बाजारों में मिलने वाली चांदी की राखियां 16 हजार रुपये तक की हैं, जबकि सोने की राखियां 70 हजार रुपये तक हैं.
बाहर से मंगवा रहे राखी
सच्चियाय ज्वेलर्स के कैलाश कोटडिया बताते हैं कि राखियों के चलन में अब बदलाव आया है. अब सोने-चांदी की राखियों का चलन बढ़ा है. यहां चांदी की राखी 150 रुपये से शुरू होकर 16 हजार रुपये तक में मिल रही है. वहीं सोने की राखियां 6 हजार से शुरू होकर 70 हजार रुपये तक मिल रही हैं. सबसे खास बात यह है कि यह राखियां राजस्थान के अलावा बाहरी राज्यों से मंगवा कर लोगों की डिमांड पूरी की जा रही है.
.
Tags: Barmer news, Local18, Raksha bandhan
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 22:25 IST