यहां राजा ने अपने लिए बनवाया था अलग से रेलवे स्टेशन, आज भी मौजूद है इसकी भव्य इमारत

पीयूष पाठक/अलवर. वैसे तो अलवर शहर अपने पर्यटन क्षेत्र को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन जब कोई पर्यटक अलवर शहर में एंट्री लेता है तो सबसे पहले उनको राजा महाराजाओं के समय का रेलवे स्टेशन देखने को मिलता है. जो अपने आप में बहुत खास है. कहा जाता है कि इस रेलवे स्टेशन का निर्माण राजा जयसिंह ने सन 1910 में करवाया. आज इस महाराज रेलवे स्टेशन में रेलवे अस्पताल संचालित किया जा रहा है. यहां राजा महाराजाओं की अगवाई व प्रस्थान के समय पूरे लवाजमे में के साथ उन्हें शाही सम्मान दिया जाता था.
राजा का अलग से बना था कोच
इतिहासकार हरिशंकर गोयल ने बताया कि अलवर शहर में स्थित महाराजा स्टेशन जो की उस समय के महाराजा जयसिंह द्वारा बनाया गया था. अलवर का महाराजा स्टेशन का निर्माण सन 1910 में हुआ. उस समय दिल्ली से बांदीकुई के बीच भाप के इंजन से चलने वाली ट्रेन मीटर गेज लाइन पर चलती थी. हरिशंकर गोयल के अनुसार महाराजा स्टेशन पर राजा का कोच खड़ा होता था. जब अलवर के महाराजा को रेल से यात्रा करनी होती थी,तब महाराजा स्टेशन से यह कोच निकालकर रेल में जोड़ दिया जाता था. साथ ही यात्रा शुरू होने से पहले महाराज को तोप से सलामी दी जाती थी.
उस समय होते थे दो स्टेशन
उस समय अलवर में दो स्टेशन हुआ करते थे. जिसमें एक स्टेशन महाराज के लिए तथा दूसरा स्टेशन अलवर शहर की जनता के लिए उपयोग में लिया जा रहा था. इतिहासकार हरिशंकर गोयल ने बताया कि जब महाराज आते थे या यात्रा पर जाते थे तब, बाकायदा पूरा बड़ा प्रोसेशन होता था. जिसमें महाराज को पूरा सम्मान के साथ महाराज स्टेशन से महल तक लेकर जाया जाता था. इस प्रक्रिया में जागीरदार, अधिकारी व जनता के कुछ प्रमुख लोग महाराज का स्वागत करते थे. इन दिनों अलवर के महाराजा स्टेशन में रेलवे की ओर से रेलवे अस्पताल संचालित किया जा रहा है.
राजा के मेहमान भी करते थे उपयोग
हरिशंकर गोयल ने बताया कि अलवर के इस महाराज स्टेशन पर देश-विदेश के कई मेहमान आए हैं. जिनमें महाराज झालावाड़, हैदराबाद के जागीरदार लोग, जोधपुर के राजा, जयपुर के राजा सहित अन्य राजा भी अलवर के महाराजा स्टेशन पर पधारे हैं. अलवर के महाराजा स्टेशन का आज भी अस्तित्व वैसा ही है, जैसा महाराज जय सिंह ने निर्माण करवाया था.
.
Tags: Alwar News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 15:51 IST