यहां 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन, रेलवे द्वारा किया सफल ट्रायल

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर. जोधपुर रेल मंडल ने राईकाबाग से मकराना रेलवे स्टेशन के बीच दोहरी लाइन के इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा कर लिया है. इस ट्रैक पर इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन से 110 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से सफल रन ट्रायल भी कर लिया गया. इसके साथ ही जोधपुर से मकराना के बीच 191 किमी लंबे मार्ग पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो गया. इधर मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी रेल मार्ग पर भी इलेक्ट्रिफिकेशन काम पूरा हो गया है. उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन, निर्माण विभाग व जोधपुर मंडल के अधिकारियों के साथ प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन ने अपने निरीक्षण दौरे के तहत इस मार्ग पर इस काम का बारीकी से निरीक्षण किया.
प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन ने इसका निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों के साथ चरणबद्ध तरीके से मकराना-मेड़ता रोड, मेड़ता रोड-मेड़ता सिटी और मेड़ता रोड से राईकाबाग रेलवे स्टेशनों पर विद्युतीकरण कामों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर जोनल, निर्माण विभाग व जोधपुर मंडल के अधिकारियों के साथ जोधपुर मंडल पर विद्युतीकरण कार्यों की समीक्षा बैठक भी ली.
इन कामों का भी किया निरीक्षण
इसके बाद में उन्होंने मेड़ता सिटी, मेड़ता रोड, जोगीमगरा, गोटन, खारियाखंगार, उम्मेद, असारानाडा, जाजीवाल, जोधपुर कैंट और राईकाबाग रेलवे स्टेशनों पर समपार फाटकों, पुलों, नॉन इंटरलॉक फाटकों, विद्युतीकरण कार्यों, यात्री सुविधाओं, सुरक्षा मानकों का जायजा लिया.
.
Tags: Indian railway, Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2023, 18:17 IST