कर लें तैयारी..उदयपुर में इस बार तीन दिन तक रहेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, होटल्स-रिजार्ट में भी खास आयोजन

उदयपुर शहर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम तीन दिनों तक रहने वाली है. धर्मोत्सव समिति उदयपुर और पुजारी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी 26 से 28 अगस्त तक जगदीश मंदिर प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई जाएगी.
इन कार्यक्रमों में दधिका उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. समिति के प्रवक्ता राजेंद्र सेन ने बताया कि 26 अगस्त को भगवान जगन्नाथ स्वामी के मंदिर, जगदीश चौक में बधाई गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन-कीर्तन आयोजित होंगे.
रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म के अवसर पर महाआरती की जाएगी, और इस दौरान पंचामृत एवं पंजेरी का भोग अर्पित किया जाएगा. 27 अगस्त को बधाई गायन, ढाढन-ढाढिन के नृत्य, और भजन-नंद महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. 28 अगस्त को दधिका उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें देश के ख्यात कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य की प्रस्तुति देंगे.
सुबह 10 बजे दधिका मटकी का पूजन
सुबह 10 बजे दधिका मटकी का पूजन किया जाएगा, जिसे 25 फीट की ऊंचाई पर बांधा जाएगा. मटकी फोड़ प्रतियोगिता में शहर की 10 टीमें भाग लेंगी, और पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से विजेता टीम को 31,001 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा. साथ ही, सभी कलाकारों को पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे.
रिसॉर्ट्स में भी मटकी फोड़ कार्यक्रम होंगे
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उदयपुर शहर में विशेष तैयारियां की जाती हैं. जगदीश मंदिर चौक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. उदयपुर शहर की होटलों और रिसॉर्ट्स की ओर से भी कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इसके अलावा, उदयपुर के रिसॉर्ट्स में भी मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
Tags: Local18, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 17:16 IST