ठेले पर ‘पोहा’ बेचने वाले की अंधी कमाई! महीने के कमाता है 4.5 लाख रु, होश उड़ा देगा ये VIDEO

Poha wale Ki kamai Viral Story: देश में आम नौकरी करने वाले लोगों की कमाई कितनी हो सकती है…30,40,50 हजार रुपए..? शुरुआत में लगभग सभी की सैलरी ऐसी ही होती है. अगर आपसे कहा जाए ऐसी नौकरी छोड़ कर आप ठेला लगा लो सैलरी से ज्यादा कमाई होगी तो एक बार के लिए आप भी चौंक जाएंगे…है. लेकिन आपको बताते चलें की एक ऐसे ठेले वाले की स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इंदौर में ठेले पर पोहा बेचने वाला शख्स महीने में 75 हजार रुपये एक ठेले से कमा रहा है. उसके ऐसे कुल 6 ठेले हैं.
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर aapkartekyaho नाम की आईडी से एक पोहे वाले की स्टोरी डाली गई है. इस वीडियो को अब तक 1.5 लाख लोगों ने देखा है, जबकि 3000 लोगों ने इसे लाइक किया. वीडियो का कैप्शन दिया गया है- ‘करोड़पति पोहे वाला’
वीडियो में ब्लॉगर शख्स पोहे वाले से पूछता है, आप रोज कितने का बेच लेते हो? तो वह कहता है 6 से 7 हजार. एक प्लेट पोहे की कीमत 30 से 40 रुपये बताता है. महीने की कमाई पूछने पर कहता है कि 60 से 70 हजार कमा लेता है. पोहे वाले शख्स ने बताया कि शहर में उसके 6 स्टॉल हैं. ये पोहे वाला रोजाना 2.5 हजार बचाता (Save) है. इस हिसाब से उसे महीने की कमाई हो गए 75 हजार और 6 स्टॉल के हिसाब से देखा जाए तो महीने के 4.5 लाख और साल के लगभग 54 लाख रुपये की कमाई करते हैं.
दिल्ली के स्मॉग पर US दूत ने लॉस एंजिल्स को क्यों किया याद? कहा- ‘मेरी बेटी को ठीक उसी तरह मिली वार्निंग…’
सोशल मीडिया पर स्टोरी के वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आईं हैं. अधिकतर प्रतिक्रियाएं निगेटिव आईं हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘मै बेचता हूं 10 रुपये में, इंदौर में 5 किलो Phonepe से 700rs बनते हैं बस.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ’40 रुपये का शुद्ध इंदौर में कोई ठेले पर नहीं मिलता.’
.
Tags: Latest viral video, Social Media Viral
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 04:21 IST