यह शख्स शादी करवाकर दुल्हन को करवा देता है फरार, फूला दी थी पुलिस की सांसें, अब आया शिकंजे में…

डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना पुलिस ने फर्जी शादी करवाने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी ने अपनी गैंग की लड़की की पहले रुपये लेकर शादी करवाई. शादी के महज चार घंटे बाद ही उसे अपने साथी के साथ फरार करा दिया. पुलिस ने इस मामले में दुल्हन, उसके फर्जी पिता और एक अन्य बिचौलिये को पहले ही दबोच लिया था. ये सभी आरोपी शादी के नाम दूल्हे से 1 लाख 20 हजार रुपये हड़प ले गए थे.
चौरासी थानाधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया की बीते 5 नवंबर को गुजरात निवासी भातू भाई रावल ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. अपनी रिपोर्ट में बताया था कि उसकी सगाई भिंडा गांव में नीता बेन नाम की लड़की के साथ हुई थी. बिचौलिया ललित ने उसकी सगाई करवाई थी. वे 28 अक्टूबर को वे लड़की देखने भिंडा गांव गए थे. लड़की नीता और उसने एक दूसरे को देखने के बाद शादी के लिए रजामंदी जताई थी.
शादी के लिए लड़की वालों ने 2 लाख 20 हजार रुपए मांगे थे. इनमें से 1 लाख 20 हजार रुपये शादी के दिन और 1 लाख रुपये शादी के एक माह बाद देना तय हुआ था. उसके बाद 31 अक्टूबर को वह शादी करने के लिए एक क्रूजर में अपने परिवार के 10 से 12 लोगों के साथ शादी करने के लिए आया था. वहां शादी की एवज में पहले से तय 1.20 लाख रुपये लड़की के परिजनों को दे दिए थे. शादी होने के बाद वे शाम 5 बजे वापस गुजरात जा रहे थे.
करावाड़ा के पास दुल्हन ने नए कपड़े लेने की बात कहकर गाड़ी रुकवाई. गाड़ी के नीचे उतरते ही दुल्हन पीछे से आ रही एक अपाची बाइक पर बैठ गई. उसके बाद बाइक सवार दुल्हन को लेकर फरार हो गया. उसके बाद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन की फर्जी शादी करवाने वाले आरोपी कलजी बरंडा निवासी भिंडा की तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरोपी का पता लगाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने फर्जी शादी करवाकर 1.20 लाख रुपये हड़पने की वारदात भी कबूल कर ली है.
लूटेरी दुल्हन समेत 3 आरोपी पहले गिरफ्तार
घटना को लेकर पुलिस ने जांच करते हुए 17 दिसंबर 2023 को लूटेरी दुल्हन यमुना उर्फ नीता डामोर पत्नी रमेश डामोर और बिचौलिये ललित उर्फ टाइगर को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद 19 दिसंबर को लुटेरी दुल्हन के फर्जी पिता बने रणछोड़लाल बरंडा निवासी भिंडा फला तलावड़ी को पहले गिरफ्तार कर लिया था.
.
Tags: Crime News, Dungarpur news, Rajasthan news, Wedding
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 16:08 IST