यह हैं फसल काटने वाली खास मशीनें, कम कीमत के साथ बचेगा किसानों का समय, These are special machines for harvesting crops, will save time with low price – News18 हिंदी

कालू राम जाट/दौसा : आज कल किसानों की फसलों की कटाई बहुत महंगी होती जा रही है. क्योंकि समय पर मजदूर नहीं मिलने के कारण फसलों में तो नुकसान होता ही है. लेकिन मजदूरों के भी रेट अब डबल हो गए हैं. ऐसे में किसानों को फसलों में मुनाफा कम हो पता है. लेकिन आज के समय में किसानों को पक्की फसल पर सबसे ज्यादा जरूरत मजदूरों की रहती है. समय पर फसल कटाई का सबसे जरूरीकामहोताहै. ऐसे में आधुनिक मशीनें किसानों कि मदद कर सकती है.
भारत के कई किसान भाइयों ने आधुनिक मशीनों का उपयोग करना अच्छे से सीख लिया है. जिसके कारण उनकी फसलों की कटाई भी आसानी से हो जाती है. फसल की कटाई करना भी एक बड़ा काम है. इसमें समय और मेहनत बहुत लगती है. ऐसे में अब आधुनिक मशीनों केउपयोग से किसानों का समय तो कम लगेगा. लेकिन मेहनत भी कम करनी पडेगी और फसलों को समय पर घर ला सकते हैं.कटाई के लिए बाजार में नई मशीनें आ गई है. आइये जानते हैं उन मशीनों के बारे में…
मशीनों का अधिक उपयोग किया जाता
इस मशीन से हम एक घंटे का काम कुछ ही पलों में कर सकते हैं. जिसका नाम रीपर बाइंडर मशीन है. यह एक ऐसी मशीन है. जिसका उपयोग किसान आजकल फसलों की कटाई के लिए करते हैं. यह मशीन खेत में तैयार फसल को जड़ के पास से लगभग 1 से 2 घंटे में काट सकती है. यह मशीन 1 इंच की ऊंचाई से फसल काट सकती है. जिन क्षेत्रों में हरे चारे की फसलों की कटाई की जाती है, वहां कंबाइन हार्वेस्टर की तुलना में अन्य मशीनों का अधिक उपयोग किया जाता है. इस मशीन से गेहूं, ज्वार, बाजरा, मक्का, मूंग, धान, चना आदि की कटाई की जाती है.
ये हैं गेहूं काटने की कुछ खास मशीनें
इस मशीन की सहायता से आप किसी भी प्रकार की फसल की कटाई आसानी से कर सकते हैं. यह मशीन न सिर्फ फसल काटती है बल्कि उसे बांधती भी है.
1.हाथ रीपर बाइंडर मशीन
2.स्वचालित रीपर मशीन
3.वॉकिंग बिहाइंड रीपर मशीन
4.ट्रैक्टर रीपर मशीन
5.स्ट्रा रीपर मशीन
फसल काटने की मशीनों की कीमत
1.हैंड रीपर मशीन इस मशीन की कीमत मार्केट में 31000 रुपये हैं
2.स्ट्रा रीपर मशीन 7 फीट इस मशीन की कीमत मार्केट में 288000 रुपये के लगभग है
3.वॉकिंग रीपर मशीन इस मशीन की कीमत मार्केट में लगभग 75000 रुपये है
4.ट्रैक्टर चलित रीपर मशीन इस मशीन की कीमत 340000 रुपये है
5.वसुंधरा कृषि यंत्र एक यंत्र की कीमत मार्केट में 53000 रुपये के आसपास है
6.स्वचालित रीपर मशीन इस मशीन की कीमत 110000 रुपये के आसपास है
.
Tags: Dausa news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 22:51 IST