यह है बीकानेर का सबसे पुराना बैंड, अब तक हजारों शादियां करवा चुके, 5 रुपए में करता था बुकिंग

निखिल स्वामी/ बीकानेर. इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. शाम होते ही हर गली मोहल्ले में बैंड बजा की आवाज सुनाई देती है. लेकिन क्या आपको पता है बीकानेर का सबसे पुराना बैंड कौन सा है अगर नहीं पता है तो आज हम आपको बीकानेर के सबसे पुराने बैंड के बारे में बताते है. लाखों की आबादी वाले बीकानेर शहर में हर साल हजारों शादियां होती है. ऐसे में बीकानेर के बाबू बैंड है जो सबसे पुराना माना जाता है. आधुनिकता के दौर में अब यह बैंड बीन के अलावा रंगबिरंगी लाइटों से खुद को ढाल रहा है. इस बैंड में नई नई लाइटिंग और नए तरीके से बैंड भी संचालित होने लगा है.
बाबू बैंड के संचालक चोरूलाल भार्गव ने बताया कि बीकानेर का सबसे पुराना बाबू बैंड है. अब तक एक लाख से ऊपर शादियों व अन्य कार्यक्रम में बैंड बजा चुके है. उनकी दुकान 65 साल से अधिक हो गया है. उस समय बैंड 5 से 7 रुपए में बैंड आता है. वे बताते है कि इस बार सीजन थोड़ा कमजोर चल रहा है. पिछले साल सीजन अच्छा था, लेकिन इस बार सीजन में बुकिंग कम हो रखी है. एक साल में 250 से 300 शादियां करवाते है.
बैंड भी रात को जगमगाते
वे बताते है कि अब एक बैंड में 30 से 35 लोग जाते है. नई ट्रोलिया आ गई है. अब रात को भी बैंड जगमग करेंगे. बैंड की ट्रॉली पर रंगबिरंगी लाइटें लगाई गई है. इसके अलावा झूमर वाली लाइटें तथा छतरी वाली लाइटें आ गई है.
बैंड में अब इतने लोग आते
वे बताते है कि अब बैंड में कम से कम 15 लोग आते है वही ज्यादा से ज्यादा 30 से 35 लोग आते है. इसके अलावा एक बैंड की ट्रॉली, आठ लाइटें होती है. एक टैक्सी होती है और एक घोड़ी होती है. इसके साथ एक मिस्त्री और काम करने वाले लोग होते है. अब बैंड 30 से 35 हजार रुपए लेते है.
.
Tags: Bikaner news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 15:33 IST