यह है सांवलिया सेठ के टेलर जो तैयार करते हैं खास नोटों की पोशाक, देसी-विदेशी करेंसी की बनाते हैं ड्रेस

निशा राठौड़/उदयपुर. राजस्थान के प्रमुख मंदिरों में से एक श्री सांवलिया सेठ भगवान को कई तरीके के उपहार भेंट स्वरूप चढ़ावे में चढ़ाए जाते हैं. इन्हीं चढ़ावों में से एक प्रमुख भेट है यहां पर चढ़ने वाली भगवान की खास पोशाकें. श्री सांवलिया सेठ मंदिर में भगवान को खास तौर पर सोने-चांदी की बनी पोशाकें चढ़ाई जाती है और वहीं इन दिनों देशी-विदेशी करेंसी की ड्रेस का चलन भी काफी ज्यादा बढ़ गया है. आज हम आपको उस खास टेलर के बारे में बताने जा रहे हैं जो भगवान की इन रुपयों वाली ड्रेस को तैयार करते हैं.
कई पीढ़ियों से तैयार कर रहे हैं सांवलिया जी की ड्रेस
सांवलिया सेठ मंदिर के करीब ही निवास करने वाले शिव टेलर्स के संचालक कन्हैया लाल टेलर ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य वर्षों से श्री सांवलिया सेठ मंदिर के लिए पोशाकें तैयार करते हुए आए हैं. इसी के चलते जब से यह कार्य संभाला तब से वह भी भगवान की पोशाक तैयार कर रहे हैं. भक्तों के द्वारा भगवान के लिए खास तौर पर करंसी से बनी हुई पोशाक बनाने के कहने पर उन्होंने इन्हे बनाना शुरू किया. करीब 7 से 8 वर्षों से वह यह नोट की बनी हुई ड्रेस तैयार कर रहे है. ड्रेस को बनाने में करीब 4 से 5 घंटे का समय लगता है.
5 रुपए के नोट से लेकर अमेरिकन डॉलर तक की तैयारी की है ड्रेस
कन्हैया लाल टेलर ने बताया ही उन्होंने श्री सांवलिया सेठ मंदिर के लिए भक्तों की ओर से भेंट की जाने वाली ड्रेस में ₹5 से लेकर अमेरिकन डॉलर तक की पोशाक भगवान के लिए तैयार की है. जिस भी भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है वह भगवान को नोटों से बनी हुई पोशाक चढ़ता है. अभी तक कई ड्रेस उनके लिए तैयार की है. इसमें 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500,1000 रुपए से लेकर वियतनाम करेंसी, डॉलर करेंसी की पोशाकें भी उन्होंने बनाई है.
कन्हैया लाल ने अभी तक सबसे महंगी पोशाक उन्होंने 51000 की 500 से बनी हुई नोटों की तैयार की है. इस पोशाक को बनाने में करीब 102, 500 के नोटों का प्रयोग किया गया था. इसके साथ ही वह नोटों की माला भी भगवान के लिए तैयार करते है, सभी ड्रेस भक्तों के ऑर्डर्स पर बनाई जाती है. भगवान के लिए और भी कई तरीके की आकर्षक पोशाक के यह तैयार करते हैं. इसमें प्रमुख रूप से ड्राई फ्रूट्स की बनने वाली पोशाक भी शामिल है.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 23:02 IST