युवाओं के लिए अग्निवीर बनने का मौका, इस तारीख तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
रिपोर्ट: निखिल स्वामी
बीकानेर. वायु सेना में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है. भारतीय वायु सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर वायु भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. ये आवेदन 17 मार्च से 31 मार्च तक जमा करवाए जा सकेंगे. 5 एएससीएएफ के विंग कमांडर कमांडिंग ऑफिसर अभिषेक सिंह ने बताया किभारतीय वायु सेना में इस आवेदन के लिए साढे़ 17 से21 वर्ष आयु के( 26 दिसंबर 2002 से 26 जून 2006 के बीच जन्मे) अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार पात्र हैं.
यह रखी है योग्यता
अभिषेक सिंह ने बताया कि भर्ती के लिए योग्यता निर्धारित की गई है. इनमें आवेदक का 12वीं कक्षा, विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक, अंग्रेजी विषय एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक तथा 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं.
अभिषेक सिंह ने बताया कि भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट से हासिल की जा सकती है. उन्होंने बताया कि आवेदक 17 मार्च सुबह 10 बजे से 31 मार्च शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं.
आपके शहर से (बीकानेर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bikaner news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 17:44 IST