यूट्यूब पर छाया सोनू निगम-मालिनी अवस्थी का गाना ‘राम के हृदय में’, विशेष अवॉर्ड से सम्मानित हुईं आलिया भट्ट
नई दिल्ली: मनोरंजन की दुनिया की तमाम बड़ी शख्सियतें आज 22 जनवरी को अयोध्या पहुंच गई हैं. सोनू निगम, अनुपम खेर समेत तमाम बड़े सितारे राम मंदिर उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इस बीच, सोनू निगम और मालिनी अवस्थी का भक्ति गीत ‘राम के हृदय में’ सोशल मीडिया पर खूब सुना जा रहा है. गाना लोगों के दिलों को छू रहा है, जिसे रिकी केज ने कंपोज किया है.
गाना ‘राम के हृदय में’ अमीश त्रिपाठी की डॉक्यूमेंट्री ‘राम जन्मभूमि: रिटर्न ऑफ ए स्पेंडेड सन’ में इस्तेमाल हुआ है, जो तकरीबन 3.54 मिनट लंबा है. रिकी केज ने इसे बड़ी खूबसूरती से कंपोज किया है और सोनू निगम और लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने इसे बड़ी कुशलता से गाया है. दूसरी ओर, आलिया भट्ट ने विदेश में भारत और हिंदी सिनेमा का नाम बढ़ाया. वे जॉय अवॉर्ड से सम्मानित होने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बनीं. इस अवॉर्ड से पहले सलमान खान, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन सम्मानित हुए थे.
एक्ट्रेस समारोह में ‘मानद पुरस्कार’ से सम्मानित हुईं. उन्होंने स्टेज पर हल्के-फुल्के अंदाज में अपनी बात कही. आलिया ने अपने पहनावे से भारत की सभ्यता और संस्कृति की झलक दुनिया को दिखाई. वे अवॉर्ड फंक्शन में डिजाइनर साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसे संदीप खोसला और अबू जानी ने डिजाइन किया था.
.
Tags: Alia Bhatt, Sonu nigam
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 06:16 IST