Rajasthan
Patron Exim’s public issue opens | पैट्रन एक्ज़िम का पब्लिक ईश्यू खुला
जयपुरPublished: Feb 22, 2023 12:43:43 am
16.69 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
अहमदाबाद. एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स (एपीआई), इंडस्ट्रियल केमिकल, एक्सीपिएंट और सॉल्वैंट्स की व्यापक रेंज के व्यापार और वितरण में अग्रणी कंपनी पैट्रन एक्जिम लिमिटेड का पब्लिक इश्यू 21 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं, कार्यशील पूंजी की आवश्यकता और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए आईपीओ के माध्यम से 16.69 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू के लीड मेनेजर है। पब्लिक इश्यू 24 फरवरी को बंद होगा। कंपनी को बीएसई एसएमई एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर अपना पब्लिक इश्यू लॉन्च करने की मंजूरी मिली है।