ये जूस डायबिटीज और डाइजेशन जैसी बीमारियों को करेगा दूर, डेंगू में भी है कारगर, जानें कीमत
रामकुमार नायक/रायपुर. सर्दियों का मौसम स्टार्ट हो गया है. इस वक्त मौसम में तेजी से बदलाव भी नजर आ रहा है, बदलते मौसम में खान-पान अच्छा रखने की डॉक्टर सलाह देते हैं ताकि बीमारियों से लड़ने में क्षमता मिले. आपको बता दें कि सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के बाद हेल्दी जूस पीना शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. भाग दौड़ वाली इस जिंदगी में लोग घर में हेल्दी जूस नहीं बना पाते हैं, तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ऐसा स्थान है, जहां आप बेहद ही शानदार हेल्दी जूस पी सकते हैं.
राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव के कोने में जयस नेचुरल जूस नाम का जूस सेंटर है. जहां पर आप फ्रेश जूस का आनंद लें सकते हैं. दुकान के संचालक तनिष्क साहू ने बताया कि लगभग 14 साल से लोगों को स्वास्थ्य वर्धक जूस पिला रहे हैं. आपको बता दें कि जूस सेंटर के संचालक को पता है कि कौन-कौन से आइटम कितनी मात्रा में मिलाना है. आज भी इस स्थान पर 14 साल पुराने ग्राहक आते हैं और फ्रेश जूस का आनंद लेते हैं. प्रतिदिन यहां 150 से 200 ग्लास जूस की बिक्री हो जाती है.
जूस से इतनी बीमारियों का इलाज
जूस सेंटर के संचालक तनिष्क साहू ने बताया कि जयस नेचुरल नाम से जूस सेंटर है. राजधानी के घड़ी चौक जाने वाली रास्ते पर मरीन ड्राइव के कोने में जूस सेंटर लगाते हैं. बीट, गाजर, लौकी, करेला, आंवला, मीठी नीम, पुदीना, गिलोय, जवारा और खीरा का जूस तैयार किया जाता है. यहां ज्यादातर मिक्स जूस की डिमांड रहती है. वैसे तो तनिष्क लोगों की फरमाइश पर हेल्दी जूस परोसते हैं. जैसे डायबिटीज, वजन कम करने, डाइजेशन सही करने, हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए जूस यहां मिलता है.
डेंगू में भी असरदार
डेंगू के लिए यानी प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए भी विशेष जूस तैयार किया जाता है. डेंगू के लिए मिक्स जूस बनता है इसमें चुकंदर पपीते का पत्ता, गिलोय और जवारा मिलाकर जूस बनाया जाता है. टेस्ट के लिए आंवला डाल दिया जाता है. डेंगू होने की स्थिति में लगातार 15 दिन तक इसके सेवन से राहत मिलेगी. यहां की सबसे खास बात है कि कोई भी जूस लेने पर उसकी कीमत मात्र 30 रुपए है. जूस दुकान सुबह 5 बजे से 10 बजे तक खुली रहती है.
.
Tags: Chhattisagrh news, Food, Health, Lifestyle, Local18, Raipur news
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 15:20 IST