‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के खत्म होते ही ‘अक्षरा’ की लगी लॉटरी, नए शो में होगी एंट्री? यहां जानें डिटेल्स

नई दिल्ली. टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जेनरेशन लीप आ चुका है. इस सीरियल में ‘अक्षरा’ का किरदार अब खत्म हो चुका और अब ‘अक्षरा’ और ‘अभिनव’ की बेटी ‘अभिरा’ सीरियल की कहानी को आगे बढ़ाएगी. शो में जेनरेशन लीप आने के साथ ही सीरियल की पुरानी स्टारकास्ट का सफर खत्म हुआ और शो में नए एक्टर्स की एंट्री हो गई है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस प्रणाली राठौर की शो खत्म होते ही लॉटरी लग गई है.
एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस प्रणाली राठौर को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के खत्म होते ही नया शो ऑफर हो चुका है. हालांकि, अभी तक शो के नाम और बाकी चीजों की डिटेल्स सामने नहीं है और न ही अभी एक्ट्रेस ने शो के बारे में कोई खुलासा किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह जल्द ही दूसरे शो में लीड रोल निभाते नजर आने वाली हैं.
ऋषि कपूर के साथ की पहली फिल्म, रातोंरात चमकी किस्मत, फिर ऐसा डूबा करियर, देश-विदेश में ढूंढती रह गईं काम
अब अगर प्रणाली राठौर के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2018 में सीरियल ‘प्यार पहली बार’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. उसके बाद ये एक्ट्रेस साल 2019 में ‘जात न पूछो प्रेम की’ में अहम भूमिका में नजर आई थीं. इस सीरियल में एक्ट्रेस के काम को काफी सराहा गया था और दर्शकों ने भी उनपर खूब प्यार लुटाया था.
क्यों टूटी सुशांत-अंकिता की जोड़ी? कई साल बाद एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई, बोलीं- ‘वह बड़ा एक्टर और मैं छोटी..
‘अक्षरा’ बन जीता दिल
साल 2020 में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘अक्षरा’ सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ में दिखी. उसके बाद उन्होंने ‘क्यों उत्थे दिल छोड़ आए’ में काम किया. साल 2021 एक्ट्रेस के लिए बहुत खास रहा क्योंकि इसी साल उन्हें टीवी के सबसे चर्चित शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कास्ट किया गया. ये शो एक्ट्रेस के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. इस शो ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई.
.
Tags: Entertainment news., Tv actresses
FIRST PUBLISHED : November 6, 2023, 21:36 IST