Entertainment
ये सीन करने से पहले घबरा गए थे इरफान खान, को-स्टार मन ही मन हो रही थी खुश | Irrfan Khan Was Nervous Before Shooting This Scene Divya Dutta

दिव्या दत्ता ने बताया ये किस्सा
दिव्या दत्ता ( Divya Dutta) ने मरहूम एक्ट्रेस इरफान खान के साथ ‘हिस’ और ‘दुबई रिटर्न’ में काम किया था। दोनों के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी। दिव्या ने ये बताया है कि उनके साथ एक सीन करने में इरफान खान को परेशानी हो रही थी।
मनोरंजन की खबरें हिंदी में पढ़ें- Entertainment News In Hindi

इस सीन से पहले घबरा गए थे इरफान खान
वो ये सीन करने से पहले इतने घबरा गए कि टेरेस पर जाकर बैठ गए। डायरेक्टर ने ये बात बताई तो एक्ट्रेस मन ही मन मुस्कुराने लगी। ये फिल्म थी हिस्स। इसके एक सीन में इरफान खान को दिव्या दत्ता को किस (Kiss) करना था।
यह भी पढ़ें
Video: बचपन में बहुत नटखट थीं अनन्या पांडे, शाहरुख खान की खूूब करती थीं नकल
टेरेस पर जाकर बैठ गए थे इरफान
इसी को लेकर वो नर्वस थे और जाकर टेरेस पर बैठ गए थे। वो हिचकिचाने के साथ ही ये सीन करने में शर्मा रहे थे। उन्हें देख एक्ट्रेस खुश थीं क्योंकि पहली बार उनके साथ इरफान खान नर्वस दिख रहे थे। आपको बता दें कि दिव्या दत्ता और इरफान की मूवी ‘हिस’ (Hiss) 2010 में रिलीज हुई थी। लोगों को ये फिल्म पसंद आई थी।