रंग लाई रोहित की डांट, स्टार बैटर रेस्ट कैंसल कर मुकाबले में उतरा, दूसरा भी 2 मार्च को लौटेगा ग्राउंड पर
नई दिल्ली. रोहित शर्मा की चेतावनी ने 24 घंटे के भीतर रंग दिखाना शुरू कर दिया है. भारतीय कप्तान ने सोमवार को कहा कि जिन खिलाड़ियों में खेलने की भूख नहीं है, उन्हें टीम में नहीं चुना जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस बयान के एक दिन के भीतर ही खबर आई कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल (Ranji Trophy Semi-Final) मुकाबले में उतर सकते हैं. श्रेयस अय्यर व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में नहीं खेले थे. ईशान किशन (Ishan Kishan) भी मंगलवार को ही डीवाय पाटिल टी20 टूर्नामेंट में खेलते नजर आए.
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने सोमवार को इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में 5 विकेट से हराया. इस जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा था, ‘हमेशा ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो टीम हित का ख्याल रखें. टीम को व्यक्तिगत प्राथमिकता पर वरीयता दें. इस टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनमें खेलने की भूख है. और जिन खिलाड़ियों में भूख नहीं है, उन्हें मौका नहीं मिलने वाला. यह पता चल जाता है कि किस खिलाड़ी में खेलने की भूख है और किसमें नहीं.’
11वें नंबर पर बैटिंग करते हुए ठोके 8 छक्के, लगा दिया शतक, IPL 2024 से पहले धोनी ब्रिगेड की बल्ले-बल्ले!
रोहित शर्मा के इस बयान को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन से जोड़ा जा रहा था. ईशान किशन और अय्यर दोनों ही व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर रणजी ट्रॉफी मुकाबले में नहीं खेले. लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) भारतीय कप्तान की चेतावनी के 24 घंटे के भीतर मैदान पर उतर आए. करीब दो महीने से ग्राउंड से दूर ईशान किशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से डीवाय पाटिल टी20 टूर्नामेंट में उतरे.
उधर, श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी के अगले मुकाबले में उतर सकते हैं. श्रेयस अय्यर घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल (Ranji Trophy Semi-Final) में जगह बना ली है. मुंबई की टीम 2 मार्च से विदर्भ के खिलाफ उतरेगी.
.
Tags: Ishan kishan, Ranji Trophy, Rohit sharma, Shreyas iyer
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 19:46 IST